नटवर सिंह (Photo Credits: Twitter)
K Natwar Singh Passes Away: देश के पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कुंवर नटवर सिंह का निधन हो गया हैं. नटवर सिंह ने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. नटवर सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थीं. इसके चलते नटवर सिंह को तत्काल गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
JUST IN | Former External Affairs Minister K. Natwar Singh, passes away. He was 95.
— The Hindu (@the_hindu) August 10, 2024











QuickLY