Jyotiraditya Scindia's Mother Madhavi Raje Dies: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया. उनकी मां पिछले तीन महीने से दिल्ली AIIMS में भर्ती थी. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान बुधवार यानी आज सुबह 9.28 बजे उनका निधन हो गया. राजमाता बीते कुछ दिनों से दिल्ली AIIMS में वेंटिलेटर पर थीं. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं.
करीब तीन महीने पहले उनकी तबियत बिगड़ने पर सिंधिया परिवार की राजमाता को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर निधन हो गया. माधवी राजे सिंधिया की खबर मिलने के बाद उनके चाहने वाले उन्हें श्रधान्जली दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Sushil Kumar Modi Dies: सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में कैंसर से निधन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे BJP नेता को याद कर फूट-फूटकर रोने लगे- VIDEO
ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन:
News Alert | Union Minister Jyotiraditya Scindia's mother Madhavi Raje dies after prolonged illness pic.twitter.com/Ojfap2PqNw
— ET NOW (@ETNOWlive) May 15, 2024
माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जायेगा. ग्वालियर लाने जाने के बाद अंतिम संस्कार कल गुरुवार को 11 बजे होगा. इसे लेकर ग्वालियर में तैयारी शुरू हो गई है.