Journalist Raghavendra Bajpai Murder Case: सीतापुर में पत्रकार की हत्या का खुलासा; मंदिर के पुजारी ने करवाया कत्ल, शर्मनाक राज छुपाने के लिए रची गई साजिश (Watch Video)
Photo- @Benarasiyaa/X

Journalist Raghavendra Bajpayee Murder case: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 34 दिन पहले हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड का बड़ा खुलासा हुआ है. इस सनसनीखेज मामले की जड़ें सीधे एक मंदिर के पुजारी से जुड़ी हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद उर्फ विकास राठौर ने चार शूटरों से पत्रकार की हत्या करवाई थी. दरअसल, पत्रकार राघवेंद्र ने पुजारी शिवानंद को एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. वो इस राज को सामने लाने वाले थे.

अपनी इज्जत बचाने के लिए पुजारी ने पहले अपने दो खास लोगों निर्मल सिंह और असलम गाजी को बताया. फिर सुपारी किलर बुलाकर इस जघन्य हत्या की साजिश रच दी.

ये भी पढें: UP: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर मारी गोली

सीतापुर में पत्रकार की हत्या का खुलासा

8 मार्च को हुआ था मर्डर

8 मार्च को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे महोली के हेमपुर ओवरब्रिज पर राघवेंद्र को चार गोलियां मार दी गईं. पुलिस ने जांच के दौरान 250 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले, 1000 मोबाइल नंबरों की जांच की और 125 संदिग्धों से पूछताछ की. तभी जाकर पुलिस पुजारी और उसके दोनों साथियों तक पहुंची.

फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो शूटरों की तलाश तेज कर दी गई है. STF और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीमें नोएडा और आसपास के इलाकों में तैनात हैं.

सफेदपोश की भूमिका भी संदिग्ध

इस केस में एक सफेदपोश की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है. माना जा रहा है कि पुजारी के पीछे कोई बड़ा चेहरा भी इस हत्या की साजिश में शामिल हो सकता है. पुलिस उन संदिग्धों पर भी नजर रख रही है और जल्द खुलासा होने की उम्मीद है.