CISF Recruitment 2025: हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, जानें- सैलरी और अन्य जरुरी बातें
Photo- @CISFHQrs/X

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. भारतीय सेना में बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) के कुल 403 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2025 से शुरू हो गई है, और इच्छुक उम्मीदवार 6 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका है, जो देश की सुरक्षा में शामिल होकर सेवा करना चाहते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. साथ ही, उन्हें राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल और एथलेटिक्स में भाग लेने का अनुभव होना चाहिए.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी जरुरी है. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारो सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पात्रता और योग्यता की पूरी जानकारी चेक कर सकते है.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और सभी महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है.

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में खेल दक्षता परीक्षण (Proficiency Test), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा. इन सभी प्रक्रियाओं में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) के लिए बुलाया जाएगा. जो उम्मीदवार इन दोनों चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे, उनका नाम अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाए.
  • होमपेज पर हेड कांस्टेबल भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन करें.
  • अब आवेदन फॉर्म भरें, और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करें, और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

कितनी होगी सैलरी?

सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल को लेवल-4 पे स्केल के तहत सैलरी दी जाती है, जो की 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रति माह तक होती है. इसके अलावा, उन्हें महंगाई भत्ता (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और अन्य सरकारी भत्ते भी मिलते हैं. इन सभी भत्तों को मिलाकर उनकी इन-हैंड सैलरी और भी अधिक हो जाती है, जिससे यह पोस्ट न केवल देश सेवा का अवसर देती है, बल्कि आर्थिक रूप से भी एक मजबूत विकल्प बनती है.