JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने की नकाबपोश हमलावरों की हुई पहचान, जल्द हो सकती गिरफ्तारी 
जेएनयू हिंसा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में छात्रों पर हमला करने वाले मामले को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बताना चाहते है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नकाबपोश हमलावरों की पहचान कर ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन हमलावरों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कुछ नकाबपोश हमलावरों की पहचान की है.

ज्ञात हो कि दिल्ली में रविवार रात को जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों पर हमला किया था. इस दौरान हमलावरों ने टीचरों को भी निशाना बनाया था. हमले में जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कई छात्र घायल हो गए थे. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी को हमले के दौरान के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई थी. यह भी पढ़े-JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस को जेएनयू की तरफ से मिलीं 11 शिकायतें, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि जेएनयू में हुई हिंसा मामले में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं. हालांकि पुलिस ने जेएनयू कैंपस में लाठी-डंडे चलाने वालों और तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जेएनयू में हुए हमले के संबंध में दिल्ली पुलिस को 11 शिकायतें मिली है.यह शिकायत जेएनयू की तरफ से की गई है.