JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस को जेएनयू की तरफ से मिलीं 11 शिकायतें, क्राइम ब्रांच करेगी जांच 
जेएनयू हिंसा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में हुए हमले के संबंध में पुलिस को 11 शिकायतें मिली है.यह शिकायत जेएनयू की तरफ से की गई है. इसमें वह शिकायत भी शामिल है जो एक प्राध्यापक ने दर्ज करायी थी. जेएनयू में स्थिति फिलहाल काबू में है. इस पुरे मामले पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि रविवार को नकाबपोश युवकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में की गयी मारपीट और हमले के बाद बड़ी तादाद में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस को कुल 11 शिकायतें मिली हैं, जिसमें 7 वामपंथी, 3 दक्षिणपंथी और एक प्रोफेसर की तरफ से दी गई है.

उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में हुए हमले को देखते हुए पुलिस को 11 शिकायतें मिली हैं. इनमें से एक शिकायत विश्वविद्यालय के एक प्राध्यापक ने दर्ज करायी है जबकि शेष छात्रों की ओर से आयी है. पुलिस ने बताया कि इन सभी मामलों को अपराध शाखा के हवाले किया जाएगा. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) देवेंदर आर्य ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. यह भी पढ़े-JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस हुई एक्टिव, कहा- हमें कई शिकायतें मिली हैं, जल्द दर्ज करेंगे FIR

वही दूसरी तरफ इस मामले को लेकर एमएचआरडी में मौजूदा हालात पर बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें मंत्रालय के सचिव अमित खरे व उच्च शिक्षा मामलों के संयुक्त सचिव गिरीश होशुर मौजूद रहे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलपति एम. जगदीश कुमार को बैठक में बुलाया गया. बैठक के दौरान मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में जल्द से जल्द हालात सामान्य करने के प्रयासों पर जोर देने की बात कही गई.

बैठक के बाद जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एचआरडी मंत्रालय को विश्वविद्यालय के मौजूदा हालात के बारे में मैंने जानकारी दी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)