JNU हिंसा पर एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस,नकाबपोश छात्रों से करेगी पूछताछ, खुल सकते है बड़े राज़

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद से ही दिल्ली पुलिस पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश कौन थे? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. इसी बीच लगातार विरोध का सामना कर रही दिल्ली पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है. जेएनयू में हुई हिंसा के जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ के लिए कुल 9 लोगों को नोटिस भेजा है. जानकारी के अनुसार ये सभी आरोपी लगातार वायरल हुए वीडियो में दिखाई पड़े हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हिंसा से जुड़े कई राज जल्द ही खुल सकते हैं.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जारी की JNU हमलावरों की तस्वीरें (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में हुई हिंसा के बाद से ही दिल्ली पुलिस पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश कौन थे? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. इसी बीच लगातार विरोध का सामना कर रही दिल्ली पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है. जेएनयू (JNU Violence) में हुई हिंसा के जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ के लिए कुल 9 लोगों को नोटिस भेजा है. जानकारी के अनुसार ये सभी आरोपी लगातार वायरल हुए वीडियो में दिखाई पड़े हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हिंसा से जुड़े कई राज जल्द ही खुल सकते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार नोटिस भेजे गए लोगों में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष का भी नाम शामिल है. जिससे दिल्ली पुलिस पूछताछ करने जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने लड़कियों को अपने हिसाब से जगह चुनने के लिए कहा गया है. जहां दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारी जाकर पूछताछ करेंगे. इसके साथ ही लड़को को दिल्ली क्राइम ब्रांच के दफ्तार आने का निर्देश दिया गया है. इस पूछताछ में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को दोबारा पुलिस की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा. यह भी पढ़े-JNU हिंसा: छात्रों पर हमला करने वाली नकाबपोश महिला की पहचान दिल्ली पुलिस ने की, आरोपी छात्रा ABVP से है जुड़ी

ANI का ट्वीट-

वही आज सोमवार सुबह ही खबर आयी कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो में दिख रही नकाबपोश महिला हमलावर की पहचान हो गई है. हालांकि पुलिस उसके नाम का खुलासा नहीं किया है. आरोपी दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है और एबीवीपी से जुड़ी है.

Share Now

\