JNU हिंसा: छात्रों पर हमला करने वाली नकाबपोश महिला है ABVP से जुड़ी कोमल शर्मा, दिल्ली पुलिस ने की पहचान
दाहिने तरफ दिख रही है महिला की हुई पहचान (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. जेएनयू हिंसा को लेकर पुरे देश में बयानबाजी का दौर शुरू है. जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) में छात्रों के साथ नकाबपोश हमलावरों ने मारपीट की थी. कैंपस के नकाबपोश कौन थे? इसे लेकर सवाल उठता रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने कुल 9 संदिग्ध लोगों को तस्वीर एक प्रेस कांफ्रेंस में जारी की है. इसके साथ न्यूज चैनल इंडिया टुडे ने एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए कई नकाबपोश लोगों को बेनकाब जरूर किया है. जेएनयू हिंसा को लेकर वायरल हुए कई वीडियो में एक महिला नकाबपोश नजर आयी है. इसकी पहचान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कर ली है. आरोपी महिला का नाम कोमल शर्मा है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जिन छात्रों की पहचान संदिग्ध के रूप में की है उसमे चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, योगेंद्र भारद्वाज, प्रिया रंजन, विकास पटेल, डोलन, जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष  के नामों का समावेश है.

ज्ञात हो कि इससे पहले इंडिया टुडे ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान कोमल शर्मा के रूप में की है. यह भी बताया है कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है.  यह भी पढ़े-JNU Sting Operation: इंडिया टुडे न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में नकाबपोश महिला हमलावर की पहचान कोमल शर्मा के रूप में हुई, आरोपी छात्रा ABVP से है जुड़ी

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि 5 जनवरी की शाम को दिल्ली के जेएनयू में  हिंसा (JNU Violence) हुई थी. इस हिंसा में 30 छात्र और कई शिक्षक घायल हुए थे. इससे पहले दिल्ली पुलिस के डीसीपी जॉय टिर्की (DCP Joy Tirkey) ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि आरोपियों की पहचान वायरल वीडियो के आधार पर हुई है. साथ ही छात्रों से बातचीत के दौरान जो वीडियो मिले उससे भी उन्हें पहचानने में मदद मिली है.