JNU Sting Operation: इंडिया टुडे न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में नकाबपोश महिला हमलावर की पहचान कोमल शर्मा के रूप में हुई, आरोपी छात्रा ABVP से है जुड़ी
कोमल शर्मा दाहिने तरफ दिख रही है (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. जेएनयू में हुई हिंसा के बाद देश की राजनीति गरमाई हुई है. इसके साथ ही अलग-अलग हिस्सों से इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी है. हिंसा के बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि आखिर छात्रों के साथ मारपीट किसने की. हालांकि दिल्ली पुलिस की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस कर कुल 9 लोगों की तस्वीरें जारी की है. इसमें में  जेएनयूएसयू (JNUSU) की अध्यक्ष आइशी घोष और एबीवीपी के दो छात्रों को भी दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध बताया है. वही शुक्रवार शाम होते-होते न्यूज चैनल इंडिया टुडे ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर इस मामले के नकाबपोश लोगों को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया. इसमें कुल चार लोगो का समावेश है. इसी बीच शनिवार को इंडिया टुडे ने 5 जनवरी को जेएनयू में डंडा लेकर हमला करने वाली नकाबपोश लड़की का नाम पता कर लिया है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान कोमल शर्मा के रूप में हुई है. इसके साथ ही वह दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा है. साथ ही वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ी हुई है. कोमल शर्मा के एक सीनियर ने  इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर की है. यह भी पढ़े-जेएनयू हिंसा: एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन को लेकर छिड़ी बहस, हिंसा में ABVP के छात्रों के शामिल होने का दावा

देखिए इंस्टाग्राम पर बातचीत का स्क्रीनशॉट-

वही कोमल शर्मा ने सोशल मीडिया पर सारा वशिष्ठ के नाम से अपना प्रोफाइल बना रखा है और सक्रिय भी है. इसके साथ ही शनिवार को खबर आयी कि जेएनयू ने 13 जनवरी से विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है. जवाहरल लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को इसकी औपचारिक जानकारी दी है.