जेएनयू में हिंसा के बीच UPSC की IES परीक्षा में छात्रों ने लहराया परचम, 32 में से 18 सीटों पर जमाया कब्जा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज (Indian Economic Service) परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी किए गए परिणाम में जवाहरलाल नेहरु युनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में पढ़ने वाले ओड़िशा (Odisha) के छात्र अंशुमन कमलिया ने टॉप किया है. अंशुमन कमलिया जवाहरलाल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में एमफिल कर चुके हैं.

अंशुमन कमलिया के अलावा इस परीक्षा में सफल हुए 32 प्रतिभागियों में से 18 स्टूडेंट्स जेएनयू (JNU) से हैं. बता दें कि इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज (IES) में ऑल इंडिया लेवल पर सिर्फ 32 सीटें होती हैं. जिनमें इस बार जेएनयू के छात्रों ने आधे से ज्यादा सीट पर अपना परचम लहराया है. बता दें कि हाल के दिनों में जेएनयू पांच जनवरी को कैम्पस में अपने हुए हिंसात्मक घटना के लिए काफी फेमस रहा.

यह भी पढ़ें- JNU हिंसा: पीएम मोदी को कुलपतियों सहित 208 शिक्षाविदों ने लिखा पत्र, कहा-लेफ्ट विंग देश में बिगाड़ रहा शिक्षा संस्थानों का माहौल

बता दें कि बीते रविवार को देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) और लेफ्ट के छात्र आपस में भीड़ गए थे. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का दावा किया कि हिंसा में शामिल आइशी घोष समेत आठ अन्य छात्रों की पहचान की जा चुकी है.

वहीं शनिवार को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की विशेष जांच टीम (SIT) ने अबतक और 50 लोगों की पहचान किए जानें की पुष्टि की है. एसआईटी ने 'यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट' नाम के एक व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए 37 लोगों की पहचान की है, जबकि 9 लोगों की पहचान पोस्टर से की गई है. इन लोगों के अलावा चार और लोगों की पहचान की गई है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के अनुसार इस व्हाट्सऐप ग्रुप में 60 सदस्य शामिल थे.