श्रीनगर: बारामूला के सोपोर (Sopore) में एक बार फिर सोमवार दोपहर को आतंकी हमला हुआ है. यहां डाक बंगला में हो रही मीटिंग के दौरान आतंकवादियों (Terrorists) ने हमला कर दिया, जिसमें एक एसपीओ शहीद हो गए और एक पार्षद की मौत हो गई. इसके अलावा एक पार्षद घायल हैं. सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया हैं. जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकियों ने पुलिस चौकी पर फेंका ग्रेनेड, सर्च ऑपरेशन शुरू
बता दें कि सोपोर के डाक बंगला में बीडीसी की मीटिंग चल रही थी. तभी अचानक आतंकवादियों ने हमला कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए.
सोपोर में हुए आतंकी हमले में एक पार्षद और एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई है। एक अन्य पार्षद घायल हो गए: विजय कुमार, IGP कश्मीर https://t.co/rl6I5GhZVC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2021
कश्मीर (Kashmir) के आईजीपी (IGP), विजय कुमार (Vijay Kumar) ने बताया कि आतंकवादियों ने सोपोर में नगर पालिका कार्यालय के बाहर बीडीसी सदस्य रियाज अहमद और उनके सुरक्षाकर्मी शफात अहमद पर गोली चलाई. हमले में रियाज और शफात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का का काम शुरू कर दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को एंबुलेस से अस्पताल ले जाया गया. सोपोर में सुरक्षाबलों की हर जगह पर निगाहें गड़ी हैं. सभी नाके बंद कर दिए गए हैं. हर एक गाड़ी की तलाशी ली जा रही है. आतंकियों का बचना मुमकिन नहीं है. ये कहना अभी मुश्किल है कि इस हमले में कितने आतंकी शामिल थे. आतंकवादी अभी आसपास के इलाके हैं ऐसी आशंका जताई जा रही है. इसी के साथ, इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.













QuickLY