J&K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 2 ग्राम रक्षा गार्डों का अपहरण के बाद हत्या; कश्मीर टाइगर्स आतंकी समूह ने ली जिम्मेदारी (Watch Video)

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार शाम आतंकियों ने दो गांव रक्षा समूह (VDG) के सदस्यों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन 'कश्मीर टाइगर्स' ने ली है.

Photo- X

J&K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार शाम आतंकियों ने दो गांव रक्षा समूह (VDG) के सदस्यों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन 'कश्मीर टाइगर्स' ने ली है. आतंकियों ने मृतकों की आंखों पर पट्टी बांधकर उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. मृतकों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है, जो ओहली कुंटवाड़ा गांव के निवासी थे. दोनों के शव अब तक बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस ने शवों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक, नजीर और कुलदीप मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गए थे, जहां आतंकियों ने उन्हें बंधक बना लिया. कुलदीप के भाई पृथ्वी ने समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में बताया, "हमें सूचना मिली है कि मेरे भाई और अहमद का आतंकियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है. दोनों VDG सदस्य थे और हर दिन की तरह मवेशियों को चराने गए थे."

ये भी पढें: J&K Terror Attack: कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने क्रूर कृत्य का बदला लेने की बात कही

सीएम उमर अब्दुल्ला ने आंतकी हमले की निंदा की

यह घटना चिंता और गहरे दुख का विषय: भाजपा नेता कविंदर गुप्ता

इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "किश्तवाड़ में VDG सदस्यों पर हुए इस आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए कम है. मैं इस कायराना हमले में शहीद हुए बहादुर बेटों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. हम सभी आतंकी संगठनों को समाप्त करने और इस क्रूर कृत्य का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं."

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि "ऐसे बर्बर हमले जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति स्थापित करने में बाधा उत्पन्न करते हैं."

Share Now

\