J&K: बारामूला में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल, इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है.

Indian Army | PTI

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने हादीपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, तो वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इलाके में 2 आतंकवादी मौजूद हैं. पुलिस के मुताबिक थाना सोपोर के हादीपोरा इलाके में मुठभेड़ जारी है. जिसे पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.

आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. डोडा में सर्च ऑपरेशन पर, एसएसपी डोडा जावेद इकबाल ने कहा "कल शाम एक व्यक्ति पुलिस का हथियार लेकर भाग गया. भारतीय सेना और पुलिस का संयुक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा था और हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद आगे की जानकारी सामने आ सकती है."

Share Now

\