जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, आतंकियों के चार मददगार गिरफ्तार- हथियार बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu & Kashmir Police) ने मंगलवार को केंद्र शासित प्रदेश में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा (Awantipora) में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. जम्मू-कश्मीर पुलिस की अवंतिपोरा विंग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मॉड्यूल में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के चार मददगार शामिल थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के चार मददगारों को गिरफ्तार किया है. ये मददगार आतंकियों को राशन, हथियार, गोला-बारूद व अन्य सामग्री पहुंचने के साथ ही उन्हें शरण भी दिया करते थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा, "अवंतीपोरा पुलिस ने अभियुक्त संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी साथियों के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों को पनाह  देने, राशन मुहैया कराने और आतंकवादियों के लिए हथियार / गोला-बारूद पहुंचाने में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया."

आतंकियों के चार मददगार गिरफ्तार-

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया, बाथेन इलाके में उनके पास से विस्फोटक और गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की गई. गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इससे पहले सुरक्षाबलों ने 25 अप्रैल को अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों और उनके सहयोगी को मार गिराया था. कोरोना संकट के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम होती नहीं दिख रही हैं और घाटी में लगातार एनकाउंटर की खबरें आ रही हैं.