जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में आतंकवादियों (terrorists ) के होने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है. सुरक्षाबलों ने त्राल क्षेत्र के गुलशनपोरा गांव को चारों ओर से घेर लिया. खुफिया विभाग से जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने यह कार्रवाई शुरू की है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं लेकिन ऑपरेशन फिलहाल जारी है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की शिनाख्त एक शीर्ष कमांडर के रूप में हुई थी. मारे गए आतंकवादियों की पहचान शोपियां जिले के रहने वाले शीर्ष कमांडर जीनत-उल-इस्लाम उर्फ जीनत उर्फ उस्मान और उसके सहयोगी शकील अहमद डार के रूप में हुई है, जो चिली पोरा गांव का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: लद्दाख में बर्फीले तूफान के बाद 10 लोग बर्फ के नीचे दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
वहीं शोपियां जिले में एक आतंकी कमांडर के मारे जाने के बाद उसके जनाजे के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में रविवार को सात नागरिक घायल हो गए थे. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर ने बल प्रयोग की निंदा की है. सुगम गांव में पथराव कर रहे युवाओं की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हुई.