जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी
सर्च ऑपरेशन जारी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम (Budgam) के क्रालपोरा (Kralpora) इलाके में शुक्रवार तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई है. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. दोनों ओर से रूक-रूककर फायरिंग की जा रही है. सुरक्षाबलों के मुताबिक क्षेत्र में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना को इनपुट्स मिला था जिसके बाद पूरे इलाके को घेर के सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल एक आतंकी का शव कवर कर लिया गया है. फिलहाल आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है.

अनंतनाग जिले में एक बगीचे से पुलिस ने एक आतंकवादी का शव बरामद किया और एक घायल आतंकवादी को गिरफ्तार किया. अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में बगीचे से एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया जबकि पुलिस तथा सुरक्षा बलों के एक संयुक्त दल ने एक अन्य आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना का खौफ आतंकियों में बरकरार, जाकिर मूसा गैंग एक के और आतंकी को भेजा जहन्नुम

वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिला के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया. मारे गए आतंकी की पहचान शबीर अहमद मलिक (Shabir Ahmad Malik) के रूप में हुई है. जो कि लश्कर ए तैयबा से ताल्लुकात रखता था और जाकिर मूसा ग्रुप का मेंबर था. जिसकी तलाश काफी लंबे समय से थी.

गौरतलब हो कि घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट तेजी से आगे बढ़ रहा है. सेना एक-एक कर घाटी से आतंकियों का सफाया कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुरक्षाबलों ने कश्मीर में करीब 125 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसमें सिर्फ जून में ही करीब 24 आतंकियों को ढेर कर दिया.