श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिला के त्राल क्षेत्र में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया. मारे गए आतंकी की पहचान शबीर अहमद मलिक (Shabir Ahmad Malik) के रूप में हुई है. जो कि लश्कर ए तैयबा से ताल्लुकात रखता था और जाकिर मूसा ग्रुप का मेंबर था. जिसकी तलाश काफी लंबे समय से थी. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने त्राल तहसील के ब्रानपथरी जंगली क्षेत्र में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू कर दिया था.
घेराबंदी कड़ा होते ही वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों और वहां छिपे आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में रविवार को अंसार गजवात-उल-हिंद (एजीएच) के चार आतंकवादियों को मार गिराया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. इस महीने एजीएच आतंकवादियों के साथ यह दूसरी मुठभेड़ थी. इससे पहले हाल ही में पुलवामा में हुई मुठभेड़ में इस नए आतंकी संगठन का कमांडर जाकिर मूसा मारा गया था.
Jammu & Kashmir Police on Tral encounter: The killed terrorist has been identified as Shabir Ahmad Malik from Nagbal Tral. As per the police records, he was initially affiliated with proscribed terror outfit Lashkar-e-Taiba (LeT) and later on, he was part of Zakir Musa group. pic.twitter.com/E04vx3EKRA
— ANI (@ANI) June 26, 2019
इससे पहले शनिवार को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट तेजी से आगे बढ़ रहा है. सेना एक-एक कर घाटी से आतंकियों का सफाया कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुरक्षाबलों ने कश्मीर में करीब 125 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसमें सिर्फ जून में ही करीब 24 आतंकियों को ढेर कर दिया.