J&K: अलमारी में बने बंकर में छिपे थे कुलगाम में मारे गए हिजबुल के आतंकी, Video में देखें दहशतगर्दों का ठिकाना

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार रात को मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादी चिन्निगाम फ्रिसल में एक ठिकाने पर रह रहे थे, जहां उन्होंने एक अलमारी के अंदर बंकर बना रखा था.

Terrorists Hid in Bunker | X

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार रात को मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के चार आतंकवादी चिन्निगाम फ्रिसल में एक ठिकाने पर रह रहे थे, जहां उन्होंने एक अलमारी के अंदर बंकर बना रखा था. अधिकारी आतंकवादियों को पनाह देने में स्थानीय लोगों की संलिप्तता की जांच कर रहे हैं. इन आतंकवादियों ने घर की अलमारी के अंदर 'बंकर' जैसा ठिकाना बना रखा था.

सुरक्षा बलों ने एक एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के इस 'बंकर' को ढूंढ निकाला. ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को घर के अंदर बनी आलमारी का का निरीक्षण करते देखा जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, आतंकी इस ठिकाने का इस्तेमाल सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान में बच निकलने के लिए कर रहे थे.

घर के अंदर आतंकियों का खुफिया ठिकाना

अलमारी के अंदर आतंकियों का बंकर

कुलगाम के चिनीगाम क्षेत्र जिस घर में आतंकी छिपे थे, वहां उन्होंने अलमारी के पीछे बंकर बना रखा था. मुठभेड़ में हिजबुल के चारों आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने घर के अंदर तलाशी ली तो उन्हें तयखाना मिला. इसका इस्‍तेमाल आतंकी खुद छिपने और हथियार व गोलाबारूद छिपाने के लिए करते थे. कुलगाम के चिन्निगाम में मारे गए सभी आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे.

Share Now

\