J&K: बडगाम में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे BSF जवानों की बस खाई में गिरी, 3 की मौत, 32 घायल; घटनास्थल का Video आया सामने
Jammu and Kashmir Road Accident | X

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को चुनाव ड्यूटी के लिए जा रही सीमा सुरक्ष बल (BSF) की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त (Jammu and Kashmir Road Accident) हो जाने से जवानों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव ड्यूटी पर जा रहे बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहाल इलाके में एक खाई में गिर गई. इस हादसे में 3 जवानों की जान चली गई, जबकि 32 अन्य जवान घायल हो गए.

घायलों में से 6 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल जवानों को पास के एसडीएच खान साहिब और बडगाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा बडगाम के ब्रेल वाटरहेल इलाके में हुआ, जब बस अचानक सड़क से फिसल गई और गहरी खाई में जा गिरी. बस में कुल 35 जवान सवार थे, जो जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए ड्यूटी पर तैनात थे. हादसे में बस का चालक भी घायल हो गया.

घटनास्थल का वीडियो आया सामने

चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे जवान

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय पुलिस भी समय पर मौके पर पहुंची और जवानों को बस से बाहर निकाला. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जल्द ही घटनास्थल का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब बस पुलवामा से बडगाम जा रही थी. हादसा उस समय हुआ जब बस अपने गंतव्य से केवल 600 मीटर की दूरी पर थी. माना जा रहा है कि बस के अचानक फिसलने के कारण यह दुर्घटना हुई, जिससे जवानों को गंभीर चोटें आईं. अभी तक की जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.