जम्मू-कश्मीर में कोई नेता हाउस अरेस्ट नहीं, वे हमारे हाउस गेस्ट, उन्हें फिल्मों और जिम की सुविधा मिल रही है: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कोई नेता हाउस अरेस्ट नहीं हैं, वे हमारे हाउस गेस्ट हैं. घाटी के नेताओं को वीआईपी बंगलों में रखा गया है और उन्हें हॉलीवुड फिल्मों की सीडी दी गई है.

राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह (Photo Credits: PIB)

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में नजरबंद नेताओं पर प्रतिक्रिया दी है. PMO में मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कोई नेता हाउस अरेस्ट नहीं हैं, वे हमारे हाउस गेस्ट हैं. घाटी के नेताओं को वीआईपी बंगलों में रखा गया है और उन्हें हॉलीवुड फिल्मों की सीडी दी गई है. इसके अलावा नेताओं को जिम की सुविधा भी मुहैया कराई गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेताओं को 18 महीने से ज्यादा हाउस अरेस्ट में नहीं रखा जाएगा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य है और कही भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर धारा 144 लागू थी लेकिन उसे भी हटा लिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा घाटी में पूरी तरह से शांति है. उन्होंने कहा POK भारत का अभिन्न हिस्सा है और जल्द ही भारत में शामिल हो जाएगा.

अनुच्छेद 370 खत्म करने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए अपने एक बयान में जितेंद्र सिंह ने कहा था कि कश्मीर न तो बंद है और ना ही कर्फ्यू के साए में है, वहां सिर्फ कुछ पाबंदियां लगी हुई हैं. उन्होंने देश विरोधी ताकतों को चेतावनी दी कि उन्हें जल्द उस मानसिकता को बदलना होगा कि वे कुछ भी करने के बाद बच निकलेंगे.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- PoK को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना मोदी सरकार का अगला एजेंडा.

 इससे पहले जितेंद्र सिंह ने कहा था कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धि में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करना शामिल है और ‘हमारा अगला एजेंडा’ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है. उन्होंने कहा था, पाकिस्तान अवैध तरीके से कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा जमाकर बैठा है. पाकिस्तान से पीओके को वापस लिया जाएगा.

 

Share Now

\