Jharkhand: महिला ने दो बच्चों के साथ तालाब में डूबकर दी जान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रांची, 4 नवंबर : झारखंड के पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पारिवारिक विवाद से त्रस्त होकर अपने तीन बच्चों को तालाब में फेंकने के बाद खुद छलांग लगा दी. महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बालक को बचा लिया गया है.

घटना करीमनडीह गांव के पसियाडीह टोला की है. महिला का नाम निर्मला देवी है. उसके पति जवाहिर राम दो दिन पूर्व मजदूरी करने सिकंदराबाद गए हैं. इधर घर के बाकी लोगों के साथ बीते दो दिनों से लड़ाई-झगड़ा हो रहा था. यह भी पढ़ें : Bihar Shocker: सेनुवारिया बीओपी में तैनात एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली, मौत

वह शनिवार की सुबह करीब आठ बजे अपने तीनों बच्चों को लेकर बगल के गांव मोकहर कला पहुंची. उसने अपने तीनों बच्चों को एक तालाब में फेंक कर खुद भी कूद गई. हालांकि, इनमें से एक बच्चे को ग्रामीणों ने तत्काल बाहर निकाल लिया. इसके उसकी जान बच गई.

महिला और दो बच्चों को जब तक बाहर निकाला गया, तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था. बच्चों के नाम लाडली कुमारी (8 वर्ष) और करण कुमार (6 वर्ष) है. जिस बालक को बचा लिया गया है, उसका नाम गुड्डू कुमार (4 वर्ष) है. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.