Jharkhand: ग्रामीणों ने काला जादू करने के संदेह में महिला को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

झारखंड के गिरिडीह जिले में काला जादू करने के संदेह में एक महिला की सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, गिरिडीह जिले के गावा गांव की रहने वाली 30 वर्षीय गीता देवी को स्थानीय ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. मुंसी महतो ने 10-15 लोगों के साथ मिलकर गीता देवी के घर को घेर लिया, उसे घसीटकर बाहर निकाला और फिर रॉड से उस पर बेरहमी से हमला किया.

मौके पर ही गीता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुंसी महतो के बेटे की 13 दिन पहले मौत हो गई थी और उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि गीता देवी के काले जादू के कारण मौत हुई.

गीता के दो बेटे और दो बेटियां हैं. उसका पति मुंबई में एक मजदूर के रूप में काम करता है. जब घटना हुई, गीता की बेटियों में से एक बेटी और उसकी सास घर पर थीं, लेकिन वे उसे बचा नहीं सकीं.