Jharkhand: झारखंड के लातेहार में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये तीन नक्सली, एक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

रांची: झारखंड (Jharkhand) के लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस (Police) के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में प्रतिबंधित संगठन टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमिटी) के तीन नक्सली मारे गये. इनके अलावा मौके से एक नक्सली (Naxalite) को जख्मी हालत में पकड़ा गया है. मारे गये तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लातेहार सदर थाना क्षेत्र के सुदूर हेसालबार इलाके में नक्सलियों के हथियारबंद दस्ते के मूवमेंट की सूचना मिली थी. नक्सली भर्ती मामले में एनआईए ने केरल, आंध्र में तलाशी अभियान चलाया

इसपर झारखंड पुलिस, झारखण्ड जगुआर (जेजे) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली. इसी दौरान एक जंगल के पास उग्रवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा लेकर फायरिंग की. लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन नक्सली मारे गये. मारे गये नक्सलियों में चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र यादव, लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र निवासी चंचल सिंह और एक अन्य पांकी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

हालांकि अभी इनकी आधिकारिक तौर पर शिनाख्त नहीं हुई है. जिस एक अन्य नक्सली को घायल स्थिति में गिरफ्तार किया गया है, उसकी पहचान नक्सली संगठन में जोनल कमांडर के ओहदे पर जितेंद्र उर्फ मांझी के रूप में की गयी है. उसकी कमर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एके-47 की मैगजीन के अलावा कई हथियार और अन्य सामान बरामद किये हैं.

बीते दो महीने के अंदर लातेहार और लोहरदगा जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलताएं हासिल हुई हैं. इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं. पांच नक्सली मुठभेड़ में मारे गये हैं, जबकि आधा दर्जन नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है.