रांची, 11 मई : झारखंड (Jharkhand) के लातेहार और गिरिडीह में बुधवार को तीन हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस ने गिरिडीह जिले में एक नक्सली कैंप भी ध्वस्त कर दिया है. गिरिडीह पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह सीआरपीएफ के साथ चलाये गये ज्वायंट ऑपरेशन में निमियाघाट थाना इलाके के बारडोंगा गांव में नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया. मौके से एक हार्डकोर वकील जीतलाल मरांडी को गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस गांव में इनामी माओवादी नक्सली कृष्णा हांसदा सहयोगियों के साथ बैठक कर रहा है. हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही नक्सलियों का दल भागने में सफल रहा.
इधर लातेहार में झामुमो नेता दिलशेर खान हत्याकांड में शामिल टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से अमेरिकन पिस्टल और गोलियां बरामद की गयी हैं. लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को झामुमो नेता की हत्या टीपीसी के नक्सलियों ने की थी. यह भी पढ़ें : पंडित शिवकुमार शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न
उन्होंने झामुमो नेता से मोटी रकम की मांग की थी. गिरफ्तार किये गये नक्सलियों में सनोज उरांव और आशेश्वर गंझू शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि सनोज (28) मूल रूप से बिहार के कैमूर भभुआ का रहने वाला है. वह इन दिनों लातेहार के बालूमाथ में रहता था, जबकि आशेश्वर भी इसी प्रखंड के हेमपुर का रहने वाला है. इस हत्याकांड में छह नक्सली शामिल थे. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.