रांची, 9 मार्च : पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया. तीन दिन बाद वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने शुक्रवार को गड्ढे से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या का आरोपी सलतुआ ग्राम निवासी मथुरा सिंह वारदात के बाद फरार है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बताया गया कि मथुरा सिंह की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी दो बेटियों में एक की शादी हो चुकी है. जबकि, दूसरी 16 वर्षीया पम्मी अपने पिता के साथ रहती थी. वारदात का खुलासा तब हुआ, जब कुछ लोगों ने मथुरा सिंह को मनरेगा योजना के खोदे एक गड्ढे को मिट्टी से भरते देखा. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. यह भी पढ़ें : Nashik Road Accident: महाराष्ट्र के नासिक में कार-मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार की मौत, एक घायल
शुक्रवार को पुलिस ने मौके का मुआयना किया और गड्ढे से मिट्टी हटाई तो पम्मी की लाश बाहर निकाली गई. बहरहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पलामू के सदर एसडीपीओ मणिभूषण ने बताया कि पुलिस हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. हत्या की वजह का खुलासा आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा.