Jharkhand: झारखंड के दुमका में फिर दोहराया पेट्रोल कांड, घर में घुसकर युवती को जलाया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

रांची, 7 अक्टूबर : झारखंड के दुमका में पेट्रोल कांड फिर दोहराया गया है. जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में एक युवती के घर में घुसकर उसके दोस्त ने उसपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. युवती बुरी तरह झुलस गई है, जिसे दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रांची रेफर किया गया है. आरोपी युवक राजेश राउत शादीशुदा है, लेकिन इसके बावजूद वह युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. वारदात गुरुवार रात की है. बताया जा रहा है कि युवती और राजेश राउत के बीच 2019 से दोस्ती थी. इस बीच इस साल बीते फरवरी महीने में राजेश राउत की शादी हो गई, लेकिन इसके बाद भी वह युवती पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था. राउत का कहना था कि उसकी भले ही शादी हो गई हो, लेकिन वह उसके साथ भी विवाह करेगा और अपने साथ रखेगा. युवती और उसके घरवालों ने साफ तौर पर इनकार कर दिया तो पिछले कई दिनों से राजेश राउत उसे जिंदा जला डालने की धमकी दे रहा था.

गुरुवार की रात राजेश राउत युवती के घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुस गया. उसने गहरी नींद में सोई युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. बुरी तरह झुलसी युवती का बयान पुलिस ने मैजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह की उपस्थिति में दर्ज किया गया है. पीड़िता के मुताबिक, जब शरीर में आग लग गई तो आंख खुली. उसने राजेश को घर से निकलकर भागते हुए देखा. युवती के मुताबिक उसे राजेश ने तीन-चार दिन पहले जलाकर मारने की धमकी दी थी. युवती जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव की रहनेवाली है. वह बचपन से ही नानी के घर जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में रहती है. वारदात इसी गांव में अंजाम दी गई है. वारदात की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. यह भी पढ़ें : शिक्षा अब गुजरात में चुनावी एजेंडा, वहां के स्कूलों का दौरा करेंगे: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

जरमुंडी के एसडीपीओ शिवेन्द्र ने बताया कि आरोपी राजेश राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह दुमका जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत महेशपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इधर जिला प्रशासन द्वारा पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपये उपलब्ध कराए गए हैं. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है. बता दें कि बीती 23 अगस्त को दुमका शहर में 16 साल की छात्रा को दो युवकों ने पेट्रोल छिड़क कर जला दिया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.