23 Nov, 10:24 (IST)

झारखंड की टफ फाइट में इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. रूझानों में हेमंत सोरेन की वापसी के आसार दिख रहे. चुनाव आयोग के मुताबिक भी JMM गठबंधन आगे चल रहा है. रूझानों में इस गठबंधन को बहुमत मिल गया है. इंडिया ब्लॉक 43 सीटों पर आगे है. वहीं NDA 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

23 Nov, 09:20 (IST)

शुरुआती रूझानों में कड़ा मुकबला दिख रहा है. बीजेपी गठबंधन जहां 3 सीटों पर आगे है तो वहीं JMM गठबंधन 3 सीटों पर आगे है.

23 Nov, 09:09 (IST)

68 सीटों पर आए शुरूआती रूझानों में 39 पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं JMM 29 सीटों पर आगे है.

23 Nov, 08:52 (IST)

शुरूआती रूझानों में BJP आगे चल रही है. बीजेपी जहां 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है तो INDIA 15 सीटों पर आगे चल रहा है.

23 Nov, 08:39 (IST)

शुरूआती रूझानों में BJP 25 सीट पर आगे चल रही है. वहीं INDIA 10 सीट पर आगे चल रहा है.

23 Nov, 08:28 (IST)

शुरूआती रूझानों में BJP 14 सीट पर आगे चल रही है. वहीं INDIA 6 सीट पर आगे चल रहा है.

23 Nov, 08:26 (IST)

झारखंड में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी 5 सीट पर आगे चल रही है.

23 Nov, 08:12 (IST)

झारखंड में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बीजेपी 5 सीट पर आगे चल रही है.

23 Nov, 08:07 (IST)

झारखंड में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसके साथ ही रूझान आने शुरू हो गए हैं. पहला रूझान आ गया है. NDA 2 सीट पर आगे है.

23 Nov, 08:00 (IST)

8 बजते ही झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोट काउंटिंग शुरू हो गई है.. सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती होगी उसके बाद ईवीएम मशीनों के वोट गिने जाएंगे.

Load More

Jharkhand Election Results 2024 LIVE Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होगी. झारखंड में 81 सीटें हैं. देखना होगा कि क्या झारखंड में हेमंत सोरेन सत्ता में वापसी कर पाते हैं या राज्य को कोई नया मुख्यमंत्री मिलेगा. चुनाव नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए आप लेटेस्टली के साथ बने रहिए. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू जो जाएगी. वहीं रूझानों की बात करें तो यह सुबह मतगणना शुरू होने के कुछ मिनटों के बाद ही आने लग जाएंगे.

झारखंड की कुल 81 विधानसभा सीटों पर बहुमत के लिए 42 सीटें चाहिए. इंडिया अलाइंस और एनडीए के बीच कांटे का मुकाबला कहा जा रहा है. इंडिया अलाइंस जहां अपनी योजनाओं को लेकर जनता के बीच गया था वहीं, एनडीए ने कई स्थानीय मुद्दों को अपने चुनाव प्रचार का आधार बनाया.

झारखंड में एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन अपनी सरकार में किए गए काम के आधार पर चुनाव लड़ रहा है तो वहीं बीजेपी झारखंड में होने वाले घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है.

झारखंड में अगर इंडिया गठबंधन जीतता है तो सूबे की परंपरा टूट जाएगी. क्योंकि राज्य की यह परंपरा रही है कि कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बना पायी है. झारखंड विधानसभा चुनाव में 1000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. मुख्य लड़ाई इंडिया गठबंधन और एनडीए की बीच है.

इंडिया अलायंस में जहां कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा जैसी बड़ी पार्टियां शामिल हैं, वहीं राजद और सीपीआई एमएल जैसी कुछ पार्टियों का भी साथ है. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और दूसरी बड़ी पार्टी सुदेश महतो की ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी आजसू है. जेडीयू और लोजपा झारखंड में एनडीए की सहयोगी पार्टियां हैं.