![Jharkhand Bus Accident: धनबाद में भीषण सड़क हादसा, बिहार से बंगाल जा रही बस ट्रक से टकराई, 40 से ज्यादा यात्री जख्मी Jharkhand Bus Accident: धनबाद में भीषण सड़क हादसा, बिहार से बंगाल जा रही बस ट्रक से टकराई, 40 से ज्यादा यात्री जख्मी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/06/यात्रियों-की-मौत-380x214.jpg)
रांची: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) जिले में बुधवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. बताया जा रहा है कि बिहार से पश्चिम बंगाल जा रही एक प्राइवेट बस राजगंज थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई. जिस वजह से बस में सवार करीब 50 यात्री जख्मी हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. गोवा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर तेज रफ्तार के कारण छपरा से कोलकाता जा रही बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से बस एक खड़ी ट्रक टकरा गई. हादसे के वक्त बस में 50 यात्री सवार थे. घायल में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बस में सवार लगभग सभी यात्री मजदूर हैं और कोलकाता मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. दुर्घटना के बाद 108 नंबर की 5 एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची. बस से घायल यात्रियों को निकाला गया और इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद लाया गया.
बीते सोमवार को मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक बस और पिकअप की टक्कर में पांच लोगों की मौत और कई घायल होने का मामला सामने आया है. एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि हादसे के बाद बस और पिकअप पलट गई है. जिस वजह से 5 लोगों की जान चली गई. जबकि इसी दिन उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन क्षेत्र में खरौली गांव के पास एक निजी बस सड़क किनारे खड्डे में गिर गई जिससे कम से कम 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.