झारखंड (Jharkhand) के दुमका जिले के गोपीकंदर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को हिरासत में लेकर जेल भेजे जाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया. दुमका के पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने बताया, "पीड़िता के बयान पर एक नामजद सहित कुल नौ आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 376 डी एवं पोक्सो अधिनियम की धारा- 6 के तहत गोपीकांदर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया, "पीड़िता 24 मार्च की दोपहर अपने दो मित्रों के साथ दुमका से अपने गांव के लिये स्कूटी से निकली थी. दोनों मित्रों ने उसे गोपीकांदर के कारूडीह मोड़ के पास उतार दिया जहां से वह पैदल घर जाने लगी. इसके बाद उसने अपने गांव के एक साथी को फोन कर बुलाया जो एक और व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा. दोनों उसे यह कहकर जंगल की ओर ले गये कि आगे मोटरसाइकिल की जांच चल रही है."
पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार-
Jharkhand: 7 accused arrested in connection with gang rape of a woman in Dumka on 24th March. The case was registered on 25th March.
— ANI (@ANI) March 31, 2020
उन्होंने बताया, "जंगल में उन दोनों के और भी साथी आ गये. सभी ने चाकू का भय दिखाकर बारी-बारी से किशोरी से दुष्कर्म किया. जब आरोपियों को लगा कि किशोरी ने दम तोड़ दिया है तब वे सभी वहां से फरार हो गए."
पुलिस अधीक्षक ने बताया, "पीड़िता बेहोशी की हालत में रात भर जंगल में पड़ी रही. बुधवार की सुबह जब उसे होश आया तब वह किसी तरह सड़क के किनारे पहुंची. ग्रामीणों की नजर पड़ने पर पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी मिली." उन्होंने बताया, "पीड़िता के भाई और पिता उसे घर ले गए और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी."पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता का बयान दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान लिया गया.