Jharkhand 12th Board Result: खत्म हुआ इंतजार! 30 जुलाई को आएगा झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, एक क्लिक में ऐसे देखें नतीजे
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

Jharkhand 12th Board Result: झारखंड 12वीं बोर्ड के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे. इस मामले में झारखंड बोर्ड (Jharkhand 12th Board Result) ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि अभी हमने 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए हैं लेकिन अब जल्द ही हम 12वीं कक्षा (Jharkhand 12th Board Result) के नतीजों की घोषणा करने वाले हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड बोर्ड 30 जुलाई को 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा.

झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थी अपना रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.injac.nic.in पर देख सकते हैं.

बता दें कि झारखंड बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे के करीब जारी कर दिया गया है. करीब 4 लाख स्टूडेंट्स 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 12वीं के रिजल्ट भी कल जारी कर दिए जाएंगें. बता दें कि कोरोना के कारण अन्य राज्यों की तरह झारखंड सरकार ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके नतीजे आज जारी किए गए हैं.

झारखंड में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित किया गया है. ऐसे में इस बार टॉपर की लिस्ट जारी नहीं की गई है. इस मामले में झारखंड बोर्ड ने स्पष्ट करते हुए कहा कि, पिछली कक्षा के अंक के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा. ऐसे में टॉपर लिस्ट जारी करना सही नहीं होगा.