Jhansi Gangrape Case: झांसी में लड़की से गैंगरेप का मामला निकला फर्जी, बुआ ने भतीजी के साथ मिलकर पड़ोसियों फ़साने के लिए रची थी साजिश; VIDEO
(Photo Credits Twitter)

Jhansi Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के झांसी में चलती कर में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला झूठा निकला हैं. मामले पुलिस ने लड़की के साथ ही उसकी बुआ और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में पाया कि लड़की किसी एक लड़के से प्रेम करती थी. वह उससे शादी करने के लिए घर से भागकर निकली. घर से कुछ दूसर जाकर वह लड़के का इंतेजार करती रही. लेकिन जब लड़का नहीं आया तो वह घर ना जाकर अपने बुआ के घर पर चली गई. जिसके बाद तीनों ने मिलकर पड़ोसियों को गैंगरेप में फ़साने के लिए एक साजिश रची. लेकिन पुलिस की तफ्तीश में उनके साजिश का पर्दाफाश हुआ है.

मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश एस  ने बताया कि पुलिस ने झांसी के स्मार्ट सीटी में जिस इलाके में उसके साथ एक कार में अपहरण कर ले जाने का सीसीटीवी खंगाला तो पुलिस को वहां कोई कार नजर नहीं आई. बल्कि लड़की एक ऑटो में सवार होकर जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने जब लड़की से कड़ाई से पूछताछ की तो वह राज उगल दिया कि वह और उसकी बुआ और उसके बेटे ने घर के पास के दो पड़ोसियों को फ़साने के लिए एक साजिश रची थी. ताकि उनसे पैसा वसूला जा सके. लेकिन जांच लड़की का आरोप झूठा निकला. यह भी पढ़े: MP Gangrape Case: सतना में प्रशासन का बड़ा एक्शन, मैहर शारदा देवी मंदिर परिसर में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर- Video

गैंगरेप का केस निकला फर्जी:

20 अगस्त की घटना:

अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष परिहार ने आरोप लगाया था कि 20 अगस्त 2024 को उसके मामा की लड़की सुबह छह 6 शौच के लिए काशीनगर के खेतों में गई थी. उसी समय गांव के तीन व्यक्ति उसके मामा की लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले गए, उसके साथ दुष्कर्म किया तथा करौंदी माता मंदिर के पास छोड़कर भाग गए थे.

पोस्को एक्ट के तहत हुआ था केस दर्ज:

तहरीर के आधार पर प्रेमनगर पुलिस ने धारा 137(2)/70(2) बीएनएस व 5जी/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. लेकिन जांच में महिला का आरोप फर्जी निकला. पुलिस की पूछताछ में लड़की और उसकी बुआ, बेटे ने माना को पड़ोसियों के फ़साने के लिए साजिश रची गई थी.