मुंबई: जेट एयरवेज (Jet Airways) बुधवार रात से अस्थायी रूप से अपनी सभी उड़ानें स्थगित कर देगी. यह निर्णय उसने परिचालन के जरूरी न्यूनतम अंतरिम कोष 400 करोड़ रुपये जुटाने में विफल रहने पर लिया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी. एयरलाइन फिलहाल केवल पांच विमानों का परिचालन कर रही है, जिसके जरिए 25 उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. इससे एक दिन पहले ही एयरलाइन के कर्जदाताओं ने कहा था कि वे इसे बचाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.
"वर्तमान वित्तीय स्थिति के मुताबिक, बिना किसी और वित्तपोषण के संचालन जारी रखना संभव नहीं है। आज रात से परिचालन बंद हो जाएगा. एयरलाइन की आखिरी उड़ान करीब 10.30 बजे रात में रवाना होगी. जेट ने अपने ज्यादातर संचालन को पहले ही बंद कर दिया है और उसके बेड़े के 90 फीसदी विमान सेवा में नहीं है.
All jet airways flight, domestic and international, cancelled with immediate effect. The last flight will operate today. pic.twitter.com/RKavcKioSw
— ANI (@ANI) April 17, 2019
लेनदारों की सरकार के साथ हुई बैठक के नतीजे का इंतजार कर रही नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन ने अंतराष्ट्रीय उड़ानों को 18 अप्रैल (गुरुवार) तक रद्द कर दिया था। इससे पहले एयरलाइन अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया था. जेट पर एसबीआई की अगुवाई में बैंकों के कंसोर्टियम का 8,000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। कंपनी के लिए उम्मीद की आखिरी किरण अंतरिम वित्तपोषण और उधारदाताओं द्वारा शुरू की गई हिस्सेदारी की बिक्री प्रक्रिया को पूरा करना है.