जेट एयरवेज कंपनी के कर्मचारियों ने DGCA को दी सूचना, तीन माह से नहीं मिली पगार और उड़ानों की सुरक्षा जोखिम में
जेट एयरवेज (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली:  जेट एयरवेज (Jet Airways) का अपने विमानों को उड़ान भरने से रोकने और उड़ानों को रद्द करने का सिलसिला जारी है. इसी बीच कंपनी के विमान रखरखाव इंजीनियरों के संघ ने विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) को मंगलवार को सूचना दी कि उन्हें तीन माह से पगार नहीं मिली है और उड़ानों की सुरक्षा जोखिम में है.

जेट एयरक्राफ्ट इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Jet Aircraft Engineers Welfare Association) ने डीजीसीए को एक पत्र में लिखा है, ‘‘ हमारे लिए अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है. इसके परिणामस्वरूप विमान इंजीनियरों की मनोवैज्ञानिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा है और यह उनके काम को भी प्रभावित करता है. और ऐसे में देश और विदेश में उड़ान भरने वाले जेट एयरवेज के विमानों की सुरक्षा जोखिम पर है.’’

यह भी पढ़ें: क्रिसमस और न्यू ईयर पर जेट एयरवेज का बंपर ऑफर, टिकटों पर मिल रही है 30 फीसदी की छूट

पत्र के अनुसार, ‘‘जहां वरिष्ठ प्रबंधन कारोबार में समाधान के तौर-तरीके खोज रहे हैं. हम इंजीनियर पिछले सात माह से समय से वेतन नहीं मिलने से बहुत दबाव में हैं और विशेष तौर पर तीन महीने से तो हमें वेतन मिला ही नहीं है. हम विमानों की जांच करते हैं, उनकी मरम्मत करते हैं और यह प्रमाणित करते हैं कि विमान उड़ने लायक है या नहीं.’’

नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने सोमवार को अपने चार और विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया था. पट्टे पर लिए विमानों का किराया नहीं चुकाए जाने के चलते उसके परिचालन से बाहर हुए कुल विमानों की संख्या 41 हो गयी है.