JEE, NEET Exams 2020: जेईई और नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत, वेस्टर्न रेलवे 1 से 6 सितंबर के बीच मुंबई में चलाएगी 46 अतरिक्त विशेष ट्रेन
कोरोना महामारी के बीच NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए. लोगों के विरोध के बाद भी जेईई मेन की परीक्षा की आज से शुरुआती हुई. जो 6 सिंतबर तक चलेगा. इस बीच लॉकडाउन के दौरान छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े वेस्टर्न रेलवे मुंबई में 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच 46 स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए फैसला लिया है.
मुंबई: कोरोना महामारी को देखते हुए NEET और JEE की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही थी. लोगों के विरोध के बाद भी जेईई मेन की परीक्षा की आज से शुरुआती हुई. जो 6 सिंतबर तक चलेगी. इस बीच लॉकडाउन के दौरान छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े वेस्टर्न रेलवे मुंबई में 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच 46 अतरिक्त ट्रेन चलाने के लिए फैसला लिया है.
वहीं सोमवार को भारतीय रेलवे ने नीट और जेईई मेन परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को परीक्षा के दिनों में रेलवे ने मुंबई में स्पेशल लोकल सर्विस द्वारा यात्रा करने की अनुमति दिया. ताकि छत्र और उनके अभिभावक परीक्षा के दिनों में स्थानीय ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. यह भी पढ़े: NEET, JEE Exams 2020: ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, जेईई और नीट के छात्रों को परीक्षा के दौरान देंगे फ्री ट्रांसपोर्ट और आवास
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच छात्रों के साथ ही बीजेपी शासित राज्य को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टी के नेता NEET और JEE की परीक्षा का विरोध कर रहे थे. लेकिन केंद्र सरकार लोगों की एक ना मानते हुए परीक्षा पूर्ण निर्धारित समय पर कराने को लेकर फैसला लिया. जो जेईई मेन की पहली पारी की परीक्षा संपन्न हो चुकी हैं.