पटना, 17 जनवरी : बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के नेताओं द्वारा जिस तरह बयानबाजी हो रही है, उससे लगता है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. राजद और जदयू के नेता अब सोशल मीडिया के जरिए भी जिस तरह बयानबाजी कर रहे उससे भी साफ लगता है कि उनके निशाने पर उनके सहयोगी ही हैं. राजद नेता और बिहार के शिक्षामंत्री चन्द्रशेखर ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि 'बुनियादी संसाधन, उचित पाठन, शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार'.
इस ट्वीट के बाद कहा जाने लगा कि शिक्षा मंत्री महागठबंधन में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ा नेता बता रहे हैं. जदयू ने भी इसी तरह इशारे में ही राजद की पोल खोलने में देरी नहीं की. जदयू प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा कि 'बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार '. उन्होंने आगे लिखा कि 'ट्विटर की नहीं काम की सरकार, शिक्षित कुमार, शिक्षित बिहार'. यह भी पढ़ें : Kanjhawala Case: दिल्ली की अदालत ने आशुतोष भारद्वाज को जमानत दी
इसके साथ ही नीरज कुमार ने ग्राफिक्स के जरिए आंकड़े ट्वीट कर राजद शासनकाल की तुलना नीतीश कुमार के शासन काल से की है. ग्राफिक्स के जरिए बताने की कोशिश की गई है कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है.
ग्राफिक्स के जरिए बताया गया है कि 2003-4 में जहां शिक्षा बजट 3.7 प्रतिशत दर्शाया गया है वहीं नीतीश कुमार के शासनकाल में 19.3 प्रतिशत दिखाया गया है. इसके अलावा भी शिक्षा में विकास की बात दिखाई गई है.