
JDA Jaipur Lottery Today Housing Schemes: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) आज यानी बुधवार को अपनी तीन बड़ी आवासीय योजनाओं के लिए प्लॉट्स का आवंटन लॉटरी के जरिए करने जा रहा है. इन योजनाओं में गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार शामिल हैं. अगर आपने भी इन योजनाओं में प्लॉट के लिए आवेदन किया है, तो यह आपके लिए बड़ी खबर है. सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी आप जेडीए की वेबसाइट https://jda.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.
इन तीनों योजनाओं में कुल 765 प्लॉट्स उपलब्ध हैं, जबकि इनके लिए 82,000 से भी ज्यादा आवेदन मिले हैं. इससे पता चलता है कि लोगों में जेडीए की इन योजनाओं को लेकर कितना उत्साह है. आवेदनों की भारी संख्या के कारण सभी की नजरें इस लॉटरी पर टिकी हुई हैं.
JDA Housing Lottery Today - लाइव स्ट्रीमिंग
जेडीए के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लॉटरी की पूरी प्रक्रिया को लाइव दिखाया जाएगा. इसका मतलब है कि आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर लॉटरी को लाइव देख सकते हैं.
जेडीए कमिश्नर आनंदी ने एक प्रेस बयान में बताया, "लॉटरी जेडीए मुख्यालय के नागरिक सेवा केंद्र में आयोजित की जाएगी. हम इस पूरी प्रक्रिया को जेडीए के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम करने जा रहे हैं."
यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि आवंटन प्रक्रिया सभी के लिए खुली और निष्पक्ष हो. अब आवेदकों को यह जानने के लिए जेडीए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी कि उनका प्लॉट निकला है या नहीं, वे इसे लाइव देख सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए आप JDA की आधिकारिक वेबसाइट https://jda.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं.