भारतीय सेना की चिनार कॉर्प के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (Lt General KJS Dhillon) ने शुक्रवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस प्रेस कांफ्रेंस में सेना ने खुलासा करते हुए बताया कि आतंकी अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर हमला करने की योजना बना रहे हैं. आतंकी हमले की संदेह के चलते अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. साथ ही एडवाइजरी जारी कर कश्मीर घाटी से सभी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को वापिस आने के निर्देश दिए हैं. जनरल ढिल्लों ने बताया कि इस साजिश में पाकिस्तानी भी शामिल है और कुछ आतंकियों के पास से जब्त किए गए हथियारों में पाकिस्तानी सेना की लैंड माइन और यूएस मेड गन रिकवर की गई है.
लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन ने कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की साजिश का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सेना कश्मीर में आतंकवाद में शामिल है और हम आपको बताना चाहेंगे कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन ने साथ ही कहा कि अमरनाथ यात्रा मार्ग के साथ एक आतंकी इलाके से एक एम-24 अमेरिकी स्नाइपर राइफल भी बरामद की गई है.
पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी-
J&K govt issues security advisory in the interest of #AmarnathYatra pilgrims and tourists, "that they may curtail their stay in the Valley immediately and take necessary measures to return as soon as possible", keeping in view the latest intelligence inputs of terror threats. pic.twitter.com/CzCk6FnMQ6
— ANI (@ANI) August 2, 2019
लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लों के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर स्थिति नियंत्रण में है और बहुत शांतिपूर्ण है. पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की बोलियों को सफलतापूर्वक विफल किया जा रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने बताया कि IED के प्रकार हम जांच कर रहे हैं और IED विशेषज्ञ आतंकवादी जिन्हें हम पकड़ रहे हैं और उन्हें समाप्त कर रहे हैं. पाकिस्तान कश्मीर में शांति को बाधित करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन हम कश्मीर के 'आवाम' को आश्वस्त करते हैं कि किसी को भी शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:- सेना का बड़ा खुलासा- घाटी के 83% लोकल आतंकी हथियार उठाने से पहले होते हैं पत्थरबाज
अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा-
Chinar Corps Commander Lt General K J S Dhillon in Srinagar: An M-24 American sniper rifle with a telescope was also recovered from a terror cache along Shri Amarnath ji route pic.twitter.com/VLmkmN8iAd
— ANI (@ANI) August 2, 2019
राज्य पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने भी कहा जम्मू-कश्मीर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. किसी को भी राज्य में अशांति फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. दिलबाग सिंह ने बताया आतंकी संगठनों में स्थानीय युवकों की भर्ती भी घटी है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन ऑल आउट लगातार जारी है. इसको लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि आतंकियों के खिलाफ इन आॉपेशन से घाटी और जम्मू के इलाकों में सक्रिय आतंकियों की संख्या में कमी आई है.
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की टुकड़ियों की संख्या में वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम पिछले कुछ महीनों से कई गतिविधियों में थे. हमारे जिन जवानों को तैनात किया गया है, उन्हें थोड़ी देर आराम करने का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा 'हमें ऐसे इनपुट मिल रहे हैं कि हिंसा का स्तर उग्रवादियों के बढ़ने की संभावना है. इसलिए, हमने ग्राउंड पर ग्रिड को मजबूत करने की कोशिश की है। इसके अलावा, हमें बताया गया है कि सैनिकों को आराम करने के लिए समय मिलना चाहिए.