जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 'ऑपरेशन ऑलआउट' के तहत आतंकियों के सफाए में जुटी भारतीय सेना (Indian Army) को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, त्राल में मंगलवार को हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जाकिर मूसा के वारिस हामिद लोन उर्फ हामिद लल्हारी (Hamid Lone aka Hamid Lelhari) को मार गिराया था. ज्ञात हो कि इसी साल जून महीने में हामिद लल्हारी को आतंकी संगठन अंसार गजवतुल हिंद की कमान सौंपी गई थी. मंगलवार को हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने कुल तीन आतंकियों को ढेर किया था. इनकी पहचान हामिद लल्हारी, नवीद टाक और जुनैद भट के रूप में हुई.
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हामिद लल्हारी साल 2016 में सक्रिय हुआ था और कई आतंकी हमलों में शामिल था. उन्होंने बताया कि हमारा अगला टारगेट जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी यासिर हो सकता है, जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि यासिर पाकिस्तानी आतंकी है और वह हामिद लल्हारी और उसके आतंकी संगठन के संपर्क में था.
Kashmir Zone Police: 3 terrorists killed in #Awantipora encounter yesterday have been identified as Naveed Tak, Hamid Lone aka Hamid Lelhari and Junaid Bhat. Arms & ammunition recovered; Case registered.
— ANI (@ANI) October 23, 2019
उधर, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से एक हिज्बुल के दुर्दांत आतंकवादी जहांगीर सरूरी का भाई है. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने जारी किया पोस्टर, खूंखार आतंकी हारून अब्बास वानी और मसूद अहमद की जानकारी पर 15 लाख का इनाम.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत मंगलवार रात पुलिस ने किश्तवाड़ के पहाड़ी क्षेत्र में छापे मारे और दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान हिज्बुल आतंकी अमीन भट उर्फ जहांगीर सरूरी के भाई अब्दुल करीन और दच्चान पट्टी के दानिश नसीर के तौर पर की गई है.