जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस ने दो खूंखार आतंकियों (Most-Wanted Terrorists) हारून अब्बास वानी और मसूद अहमद का पोस्टर जारी किया है. इन आतंकियों की जानकारी देने वाले शख्स को 15 लाख (Rs 15 lakhs) का इनाम भी दिया जाएगा. दरअसल डोडा जिला (Doda District) की पुलिस ने यह पोस्टर जारी किया है. इसके साथ कहा है कि जानकारी देने वाले शख्स की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. खबरों के मुताबिक दोनों हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी है और लंबे समय से घाटी के आतंकवाद की वारदात को अंजाम देते रहे हैं. दोनों की तस्वीरों वाले पोस्टरों में लिखा हुआ है, जिंदा या मुर्दा पकड़वाने वाले को यह इनाम दी जाएगी.
पुलिस द्वारा जारी किए पोस्टर में आतंकवादियों की सुचना देने वालों के लिए तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं. साथ लिखा है कि आप हमारी मदद करें. वैसे तो डोडा जिले में पिछले कुछ सालों से आतंकवाद से जुड़ी को घटना सामने नहीं है. लेकिन यह पहली बार है कि पुलिस ने जिले में किसी आतंकवादी को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की है.
बता दें कि जिले में पिछले कई वर्षों से आतंकवाद से संबंधित कोई घटना सामने नहीं आयी है लेकिन यह पहली बार है कि पुलिस ने जिले में किसी आतंकवादी को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की है. श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में परास्नातक की डिग्री लेने वाला 30 वर्षीय वानी गत वर्ष सितंबर में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुआ था जबकि अहमद पांच महीने पहले समूह का सक्रिय सदस्य बना था.
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में लगातार सेना आतंकियों को सफाया कर रही है. यही कारण है कि घाटी में आतंकियों कमर टूट रही है. वहीं पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में हैं लेकिन वहां भी उन्हें मुंह की खानी पड़ रही है.