जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ अस्पताल में RSS नेता चंद्रकांत शर्मा पर आतंकी हमला, सुरक्षा में तैनात जवान की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में आरएसएस (RSS) से जुड़े नेता चंद्रकांत शर्मा (Chandrakant sharma) को टारगेट किया गया है. उनके लिए अच्छी खबर है कि वे हमले में जरूर घायल हुए है. लेकिन बच गए है. लेकिन इस हमले में उनके सुरक्षा में तैनात जवान (पीएसओ) को गोली लगने के बाद अस्पतला में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया वहीं, इस हमले के बाद अस्पताल में कुछ समय के हडकंप मच गया.

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार चंद्रकांत शर्मा जम्मू-कश्मीर के जिला अस्पताल किश्तवाड़ में बतौर मेडिकल सहायक के तौर पर काम कर रहे थे. इस घटना में वे जहां जख्मी हुए है वहीं, उनका सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) को गोली लगने के बाद मौत हो गई. शर्मा के बारे में बताया जा रहा है कि वे आरएसएस से भी जुड़े हुए है.

खबरों की माने तो यह हमला अस्पताल के अंदर ओपीडी में किया गया है. यहां चंद्रकांत अपने बॉडीगार्ड के साथ मौजूद थे. इसी दौरान बुर्का पहने हुए एक व्यक्ति ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में चंद्रकांत जख्मी हो गए, जबकि उनके बॉडीगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही हमलावर बॉडीगार्ड का हथियार भी छीनकर फरार हो गया.