जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने शोपियां में एक सरकारी स्कूल को बनाया निशाना, पेट्रोल बम फेंककर लगाई आग
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध आतंकियों ने शुक्रवार शाम को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के एक सरकारी स्कूल की इमारत पर पेट्रोल बम से हमला किया. इस वजह से सरकारी स्कूल की इमारत में आग लग गई.
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले से बड़ी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संदिग्ध आतंकियों (Suspected Militants) ने शुक्रवार शाम को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के एक सरकारी स्कूल (Government School) की इमारत पर पेट्रोल बम (Petrol-Bomb) से हमला किया. इस वजह से सरकारी स्कूल की इमारत में आग लग गई. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने पुलिस के हवाले से बताया है कि आतंकियों ने शोपियां जिले के Kundalan गांव में इस घटना को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि आंतकियों ने जिस सरकारी स्कूल पर हमला किया है उसे 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 अक्टूबर से शुरू हुई हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना में स्कूल के ऑफिस को नुकसान पहुंचा है. हालांकि सरकारी स्कूल की इमारत में लगी आग को तुरंत बुझा दिया गया था. यह भी पढ़ें- कश्मीर में मजदूरों की हत्या पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने व्यक्त किया शोक.
इससे पहले पश्चिम बंगाल के पांच प्रवासी मजदूरों की मंगलवार को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि इस घटना में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसने दम तोड़ दिया. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर राज्य के विभाजन के बाद गुरुवार दो केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आ गए- जम्मू कश्मीर और लद्दाख.