जम्मू-कश्मीर (Jammu- Kashmir) में जहां सेना के जवान कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं देश के दुश्मनों से डटकर मुकाबला भी कर रहे हैं. सेना के जवानों को इनपुट मिला था कि शोपियां जिले (Shopian District) के दायरू (Dairoo) में आतंकी छिपे हैं. उसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दिया. वहीं सेना भी उनका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है. फिलहाल अभी तक साफ नहीं पाया है कि आतंकी इस संगठन से जुड़े हैं. दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है. सुरक्षाबलों के साथ इस मुठभेड़ (Encounter) में पुलिस की टीम भी शामिल है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है.
इससे पहले पिछले सप्ताह में कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइसेज (IED) बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और हल्की मशीन गन शनिवार को बरामद की थी. दक्षिण कश्मीर जिले के दम्हाल हांजीपुरा इलाके में नंदीमार्ग पर रातभर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाश अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को यह हथियार बरामद हुए थे.
ANI का ट्वीट:-
J&K: An encounter broke out b/w troops&terrorists at 0630 hrs today, following cordon&search op by Central Reserve Police Force along with 44 Rashtriya Rifles&Special Operation Group last night in Dairoo, Shopian District. Firing underway. More details awaited. (Deferred visuals) pic.twitter.com/KsnViZnc7P
— ANI (@ANI) April 17, 2020
ANI का ट्वीट, एक आतंकी ढेर
#UPDATE Jammu & Kashmir: One terrorist killed during encounter between troops & terrorists in Dairoo of Shopian District. The operation is in progress. https://t.co/JGKDaFetcf
— ANI (@ANI) April 17, 2020
बता दें कि आतंकियों की मददगार रही पाकिस्तानी सेना भी पिछले कुछ दिनों से एलओसी पर भारतीय सैनिकों के ठिकानों को अपना निशाना बना रही है. गुरुवार को भी पाकिस्तानी सेना ने पूंछ एवं पर रजौरी जिलों में सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाकिस्तानी सेना की ओर से इन क्षेत्रों में गोलीबारी की गई. इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी गोलीबारी की. पाकिस्तानी सेना अक्सर सीजफायर का उलंघन उस वक्त करती है जब उसे तस्करों और आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करानी होती है.