अमरनाथ यात्रा: गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दिलाया भरोसा, कहा- श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ((Photo Credit: ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल, सत्यपाल मलिक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न होगा. अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिये गए हैं. उन्होंने कहा मैं आप सभी को यकीन दिलाता हूं कि तीर्थयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी को डरने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी और इसके लिए व्यवस्था की पूरी कर ली गई है.

बता दें कि अमरनाथ यात्रा इस बार एक जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक खत्म होगी. इस साल एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए 1.10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पिछले सप्ताह श्रद्धालुओं के लिये ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार, 46 दिनों तक चलने वाली है. श्रद्धालुओं का पंजीकरण 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की 440 निश्चित शाखाओं से शुरू किया गया है.

यह भी पढ़ें:- श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

गौरतलब हो कि इससे पहले राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अमरनाथ गुफा की ओर जाने वाले बालताल और पहलगाम मार्गो का हवाई सर्वेक्षण किया था. श्रद्धालु दो रास्तों से होकर पवित्र गुफा तक जाते हैं। इनमें से एक उत्तरी कश्मीर के गांदेरबल जिले में बालताल ट्रैक है और एक अन्य दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में परंपरागत पहलगाम ट्रैक है.