जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के जम्मू शहर में बुधवार को आलू (Potato) से लदा एक ट्रक एटीएम (ATM) में जा घुसा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस (Police) ने कहा कि यह हादसा बुधवार को जम्मू शहर के चन्नी हिम्मत (Channi Himmat) इलाके में हुआ. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक (Truck Driver) और उसके हेल्पर की मौत हो गई है जबकि इस दुर्घटना में एटीएम गार्ड घायल हो गया है. पुलिस ने बताया कि संभवत: ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह घटना हुई.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जानी अभी बाकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले एक जुलाई को जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में क्षमता से अधिक भरी एक छोटी बस एक पहाड़ी रास्ते से नीचे गहरे खड्डे में गिर गई थी. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : डोडा जिले में यात्रियों को लेकर जा रहे वाहन पर से चालक ने खोया नियंत्रण, हादसे में 4 की मौत
इस हादसे में करीब 35 लोगों की मौत हुई थी. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सड़क दुर्घटना में मरे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए उनके परिजन को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी.
आईएएनएस इनपुट