जम्‍मू-कश्‍मीर: सोमवार से मोबाइल पोस्टपेड सेवाएं होंगी बहाल, अनुच्छेद 370 हटने के बाद दो महीने से अधिक वक्त से है बंद
जम्मू कश्मीर (Photo Credit- IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य प्रशासन ने सोमवार से पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल करने का फैसला किया है. सोमवार 14 अक्टूबर दोपहर 12 बजे के बाद से मोबाइल सेवाओं पर पाबंदी हटा ली जाएगी. जिसके बाद राज्‍य में पोस्टपेड मोबाइल सेवा पहले की तरह शुरू हो जाएगी. हालांकि अभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. इस बात की जानकारी मुख्य सचिव रोहित कंसल ने दी. रोहित कंसल (Rohit kansal) ने कहा कि सोमवार को पोस्‍टपेड मोबाइल सेवाएं दोपहर 12 से बहाल हो जाएंगी. बता दें कि राज्‍य में को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्‍छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था.

मुख्य सचिव रोहित कंसल ने श्रीनगर में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, सोमवार को राज्‍य के 10 जिलों में यह सेवाएं शुरू हो जाएंगी. उन्‍होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए ही पाबंदी लगाई गई थी. इससे पिछले महीने सरकार ने टेलीफोन के सभी एक्सचेंज चालू कर दिए थे और लैंडलाइन सेवाओं को बहाल कर दिया था. लैंडलाइन सेवा आंशिक तौर पर 17 अगस्त को बहाल की गई थी और चार सितंबर तक करीब सभी 50,000 लैंडलाइनों को बहाल करने की घोषणा की गई.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र से पूछा- कश्मीर में सब कुछ सामान्य है तो 9 लाख सैनिक क्यों है तैनात.

सितंबर महीने में कुपवाड़ा जिले में मोबाइल सेवा को भी बहाल कर दिया गया था. इसके अलावा आवश्यक सेवाओं और अन्य कार्यालयों से संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी बहाल किए गए थे. जम्मू में संचार-व्यवस्था जल्द बहाल कर दी गई थी और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी अगस्त मध्य में चालू कर दी गई. हालांकि, दुरुपयोग के बाद मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा 18 अगस्त को रोक दी गई थी. प्रशासन हालात को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से संचार सेवाओं को बहाल कर रहा है.