जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र से पूछा- कश्मीर में सब कुछ सामान्य है तो 9 लाख सैनिक क्यों है तैनात
महबूबा मुफ्ती (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) का कश्मीर को लेकर एक बयान आया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कश्मीर में सब कुछ सामान्य है तो वहां 9 लाख सैनिक क्या कर रहे हैं. महबूबा मुफ्ती ने अपने बयान में यह भी कहा कि पाकिस्तान की ओर से होने वाले हमले को रोकने के लिए सैनिक यहां नहीं हैं, बल्कि विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए सैनिकों को रोका गया है. बता दें कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद से ही सरकार उन्हें नजर बंद करके रखा है. उनके ट्विटर को उनकी बेटी इल्तिजा हैंडल कर रही है .

दरअसल जम्मू- कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटायें जाने के बाद वहां पर काफी बवाल मचा था. जो अब केंद्र सरकार दावा कर रही है कि कश्मीर में अब सब कुछ सामान्य है. सरकार के इसी जवाब में महबूबा मुफ्ती के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर उनकी तरफ से सवाल पूछा गया है कि सरकार जब यह कह रही है कि कश्मीर में जब सब कुछ सामान्य है तो फिर कश्मीर में 9 लाख सैनिक वहां पर क्या कर रहे हैं. यह भी पढ़े: महबूबा मुफ्ती की बेटी ने उच्चतम न्यायालय से मांगी मां से मिलने की अनुमति

बता दें कि जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटायें जाने की मांग काफी सालों से की जा रही थी. जो मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर से अगस्त महीने में धारा 370 हटाने के बाद दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख  गठित किया.