जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस चौकी पर हमला करने वाले जैश के 3 आतंकियों को दबोचा
जम्मू-कश्मीर में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक पुलिस चौकी पर हमला (Terrorist Attack) करने वाले तीन आतंकियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बताए जा रहे है. पुलिस ने उनके पास से एक चीनी पिस्तौल और गोलियां बरामद की है. पुलिस सूत्रों ने दोनों की पहचान जुबैर अहमद और मुश्ताक अहमद के रूप में की है. दोनों बडगाम जिले के वाथूरा गांव के रहने वाले हैं.

श्रीनगर के एसएसपी डॉ हसीब मुगल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन 3 जैश आतंकियों को वाथोरा, बडगाम से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकियों ने पिछले शुक्रवार को श्रीनगर (Srinagar) शहर के चानपोरा (Chanpora) में एक पुलिस चौकी पर हमला किया था. आतंकियों के पास से चीनी पिस्टल, 2 मैगज़ीन, 6 लाइव राउंड्स बरामद किया है. फिलहाल मामले की आगे की जांच चल रही है.

गौरतलब हो कि बीते शुक्रवार श्रीनगर में आतंकियों ने शाम के समय चानापोरा पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया. इस हमलें में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था. आतंकियों द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस कर्मियों ने भी मोर्चा संभाला और आतंकियों को भागने पर मजबूर कर दिया.

यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला, सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब, एक आतंकी ढेर

उधर, अनंतनाग लोकसभा सीट पर सोमवार को दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और पुलिस की भारी तैनाती की गई है. निर्वाचन क्षेत्र के कुलगाम जिले में मतदान चार विधानसभा क्षेत्रों नूराबाद, कुलगाम, होमशालीबागऔर देवसर में होना है. एक अधिकारी ने बताया कि बहु-स्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए है जिससे आतंकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सके. यहां कुल 433 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी और कुल 3,45,486 मतदाता वोट देने के पात्र हैं.