पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने फिर से शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में राजौरी (Rajouri) के नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector) में एलओसी के पास सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. खबर है कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि सैनिक नौशेरा सेक्टर में रोमाली धारा इलाके की अग्रिम चौकी पर तैनात थे, जो शुक्रवार रात सीमा पार से हुई गोलीबारी में घायल हो गए. घायल सैनिकों का सेना के अस्पताल में इलाज जारी है.
Jammu & Kashmir: Pakistan violates ceasefire along the LoC in Nowshera sector, Rajouri. Indian Army retaliating. pic.twitter.com/FDOUVfyKwi
— ANI (@ANI) July 6, 2019
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार रात नौ बजे गोलीबारी और छोटे हथियारों से हमला कर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और फिर मोर्टार दागे. उन्होंने बताया कि सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया.