जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को फिर निशाना बना सकते हैं आतंकी, बुरहान वानी की बरसी पर बदले की साजिश- खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
भारतीय सेना (Photo Credit- IANS)

जम्मू कश्मीर  (Jammu- Kashmir) में फिर से एक बड़ा आतंकी हमला हो सकता है. आतंकी एक बार फिर घाटी को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. खुफिया सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी आतंकी एक बार फिर से पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में है. जिसके बाद खुफिया एजेंसियों ने घाटी में अलर्ट जारी कर दिया है. खबर है कि आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर आतंकवादी सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रच रहे हैं. इस बार आतंकी IED और स्नाइपर के जरिए हमला कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों ने छह से आठ पाकिस्तानी आतंकियों के प्लान को इंटरसेप्ट किया है. पता चला है कि इस टीम में एक स्नाइपर भी शामिल है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी आतंकी नेशनल हाईवे पर सुरक्षा बलों पर स्नाइपर गन से हमला सकते हैं. इसके अलावा IED ब्लास्ट से भी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- आतंकी बुरहान वानी पर पाकिस्तान में बनेगी फिल्म, इमरान की पार्टी के नेता निभाएंगे किरदार

दरअसल, 8 जुलाई 2016 को आतंकी बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन में मार गिराया था. आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर बदले की साजिश रह हैं. बता दें कि इस साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से सुरक्षाबलों पर बड़ा आत्मघाती हमला किया था. जिसमें सुरक्षाबल के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.