J-K: श्रीनगर हमले के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई, पुंछ में लश्कर के एक आतंकी को मार गिराया, एनकाउंटर जारी
सेना के जवान (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले के सुरनकोट इलाके में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया. सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई सोमवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकियों की कायराना हमले के बाद हुई है. बताया जा रहा है कि यहां लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो से तीन आतंकवादी घेरे गए है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर के नेताओं ने पुलिस बस पर आतंकी हमले की निंदा की

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को पुंछ के सुरनकोट इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने इलाके की घेराबंदी की तथा तलाश अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया. फिलहाल उसकी पहचान की पुष्टी नहीं हुई है.

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को सिल कर दिया है. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी. एक दिन पहले ही आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक पर एक पुलिस बस पर हमला किया, जिसमें अब तक तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए और 11 अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस पर कई दिशाओं से फायरिंग की गई. जबकि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया है.

एक आतंकी संगठन, 'कश्मीर टाइगर्स' ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन का आतंकी सेल है. श्रीनगर आतंकी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति पीएम नरेंद्र ने संवेदना व्यक्त की और हमले की जानकारी मांगी.